ढीला वस्त्र पहनकर थ्रेसर पर न करें कार्य : डा. रमेश चंद्र यादव

 जौनपुर : मौसम को देखते हुए इस समय क्षेत्रीय इलाकों में किसान गेहूँ की कटाई - मड़ाई करने में जुटे हैं। प्रायः देखा जाता है कि इस समय आगजनी एवं थ्रेसर से मड़ाई करते समय बड़े हादसे हो जाते है। कभी आगजनी से फसल बर्बाद, कभी किसान का हाथ कट जाता है तो कभी उनके वस्त्र पट्टे में फसकर जानलेवा बन जाते हैं।
कृषि विभाग के डिप्टी पीडी (आत्मा) / विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश चंद्र यादव ने किसानों को सुझाव दिया है कि मड़ाई का कार्य करते समय किसानों को विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता होती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे थ्रेसर का प्रयोग न करें जिनका परनाला ढका न हो इसके चलते हमेशा घटनाएं होती रहती हैं।
सावधानिया -
* विधुुत पोल, ट्रांसफार्मर व तार के नीचे गेहूँ का बोझ इकट्ठा न करे
* अन्यथा विजली की एक चिनगारी समूचा परिश्रम नष्ट कर सकता है।
* थ्रेशर में कभी भी नम डाँठ न डाले, आग लगने का खतरा होता हैं
* 45 सेमी ढ़के परनाला वाले थ्रेसर का प्रयोग करें
* ढीले कपड़े पहनकर थ्रेसर पर न खड़े होवे।
* पवार थ्रेसर की नियमित देखभाल करे।
* नट बोल्ट को कस कर रखें।
* समय - समय पर ऑयलिंग व ग्रीसिंग करते रहे।

Related

news 2176312836219285476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item