बीएलओ मतदान के लिए प्रेरित करें

          जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में नगर के बीएलओं एवं सुपरवाइजर की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीएलओं घर-घर जाकर सर्वे कर ले यदि 18 वर्ष से उपर के किसी का नाम मतदाता सूची में छूटा है तो फार्म 6 भरकर वोटर बनने का आवेदन प्राप्त करें तथा सर्वे के दौरान ही घर में जितने मतदाता है उनकी संख्या मुख्य द्वार पर अकिंत अवश्य करें। 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदान के पूर्व मतदान पर्ची केवल मतदाता के घर पर जाकर वितरित करे। किसी प्राईवेट या किसी पार्टी से जुडे व्यक्ति को कदापि न दें।  जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओं लोकतंत्र की सैनिक है अपने कर्तव्यो का निर्वहन गम्भीरता पूर्वक करते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करे। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए मतदातओं को जागरूक करे। जब सभी मतदान करेंगे तभी मजबूत लोकतत्र का निर्माण हो सकेगा।
              उन्होंने बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित राजनेता व अधिकारी का नाम मतदान सूची में न छुटने पाए साथ ही कहा कि समस्त बी0एल0ओ0 छूटे हुए मतदाताओं के फार्म 06 भरकर उनकी सूची 08 अप्रैल तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे। 
         इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.डी यादव, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मानदाता सिंह, स्वीप को-आर्डिनेटर सै मों मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव उपस्थित रहे।

Related

news 4673830943885133195

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item