मारपीट में पांच के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_600.html
जौनपुर। बरसठी थाना पुलिस ने सिगारपुर गांव में रविवार की शाम को सरकारी
सोलर लाइट तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में पांच के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट
के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त गांव में राहुल सरोज के घर के बगल में
सोलर लाइट लगी थी। आरोप है कि गांव के पंकज यादव, अंबुज यादव, विकास यादव,
विशाल यादव व अंकित यादव लाइट तोड़ने लगे। मना करने पर सभी ने राहुल के घर
पहुंचकर गाली-गलौच करते हुए पिटाईकर उसे घायल कर दिया और सोलर लाइट तोड़ दी।
जान से मार डालने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी के
विरुद्ध मारने-पीटने व जान से मार डालने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर
लिया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।