अराजक तत्वों ने होण्डा सिटी में लगा दी आग
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_60.html
जौनपुर। केराकत नगर पंचायत के अंतर्गत वॉर्ड संख्या नरहन 11 मे डॉ0 बहादुर अली खान के हॉस्पिटल के बगल में पुलिया के पास पार्किंग में खड़ी होण्डा सिटी कार को कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दिया। जब आग की लपटों से गाड़ी का टाय फटने लगा तो लोगों को खबर हुई । लोग मौके पर पहुंचे तथा काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया । वर्ना आग भयावह रूप ले लेती जिससे कि काफी नुकसान हो सकता था जिसके बाद मौके पर तुरंत प्रशासन पहुंचा तथा औपचारिक कार्यवाही के बाद वाहन स्वामी ग्यासूद्दीन खान से पूछताछ किया। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चायें हो रही है।