हौसला बुलंद दो बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने असलहे की नोक पर दो लाख रुपये लूटा

  जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सोइथा गांव के पास  हौसला बुलंद दो बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने शादी के लिये बैंक से पैसा निकाल कर बाइक से घर जा रहे युवक से असलहे की नोक पर दो लाख रुपये लूट कर भाग निकले। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी रही।
कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी रविन्द्र नाथ यादव उर्फ बबलू ने घर में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम के लिए मंगलवार की दोपहर में नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख रुपये निकाला। उसने सारा पैसा बाइक की डिग्गी में रख दिया और घर जाने लगा। जैसे ही वह सोइथा गांव के पास स्थित फूल शाह बाबा के म•ार पर पहुंचा कि पीछे से दो अपाचे बाइक पर सवार तीन लुटेरे उसे ओवरटेक कर रोक लिए और असलहा दिखा कर उसे धमकाते हुए डिग्गी में रखा पैसा निकाल कर मड़ियाहूं की तरफ भाग निकले। पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता तब तक लुटेरे न•ारों से ओझल हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज को भी देखा परन्तु पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

Related

news 1834335582049278067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item