बंद गेट तोड़कर पिकअप ट्रैक पर खड़ी

जौनपुर । मड़ियाहूं कस्बा में  स्थित रेलवे फाटक पर गुरुवार की भोर में ट्रेन पास कराने के लिए बंद रेलवे गेट बूम को अनियंत्रित पिकअप चालक   तोड़ते हुए बीच रेल पटरी तक पहुंच गया। मॉर्निंग वॉक पर कर रहे लोगों ने ट्रेन आने से पहले पिकअप को पीछे धकेल कर पटरी से हटाया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।बताते है कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे गेट संख्या 10 सी -सुबह 4 बजे फैजाबाद से रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन के लिए रेलवे गेट बंद था। तभी कस्बे की ओर से जा रही  पिकअप जो बसखारी जलालपुर से सामान लादकर मांडा जा रही अनियंत्रित होकर बूम तोड़ती रेल पटरी के बीचोबीच पहुंच गयी। पिकअप का शीशा टूटने से 40 वर्षीय मोहम्मद इरशाद  को मामूली चोट आई। चालक  तुरंत रेलवे पटरी पर पिकअप छोड़कर भाग गया। मार्निग वाक कर रहे ग्रामीणों की सहायता से पिक अप पटरी से हटाया  । थोड़ी देर में ट्रेन पास हुई। समय रहते लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पिकअप को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की। बूम टूटने से कई घंटे तक सड़क यातायात भी बाधित रहा।

Related

news 2820940993446954762

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item