प्रधानाध्यापक डा. सदाशिव तिवारी किये गये सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_571.html
आजमगढ़।
जनपद के ठेकमा विकास क्षेत्र के न्याय पंचायत उदियावां में उत्कृष्ट
स्कूली बच्चों के प्रदर्शन समारोह में प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप
में चयनित हुये डा. सदाशिव तिवारी प्रधानाध्यापक इंग्लिश मीडियम प्राइमरी
स्कूल जिवली को सम्मानित किया गया। यह सम्मान डा. तिवारी को डीडीआर आजमगढ़
जोगेन्द्र सिंह, प्राचार्य डायट अमरनाथ राय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
देवेन्द्र पाण्डेय के सम्मुख खण्ड शिक्षा अधिकारी ठेकमा विश्वजीत कुमार ने
दिया। इस दौरान उपस्थित मंचासीन अतिथियों सहित सभी शिक्षकों व गणमान्य
लोगों ने डा. तिवारी की प्रशंसा किया। बता दें कि उत्कृष्ट शिक्षक के रूप
में चयन किये जाने के उपरांत प्रदेश स्तर पर डा. सदाशिव तिवारी को सम्मानित
होने के लिये अभी बेसिक शिक्षा निदेशालय जाना है। डा. तिवारी के उक्त
प्रदर्शन पर जिवली ग्रामसभा व बरदह ग्रामसभा के समस्त नागरिकों में हर्ष
व्याप्त है जो डा. तिवारी की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुये कह रहे हैं
कि ऐसे शिक्षक से उनकी आने वाली पीढ़ी की दशा व दिशा दोनों सुधर रही है।