बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_570.html
जौनपुर। कई दिनों से फरार चल रहे बलात्कार मामले के एक किशोर आरोपी सत्येन्द्र कुमार सरोज को केराकत कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त ने बुधवार को सबेरे उसके घर अकबरपुर से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दो महीने पहले आरोपी सत्येंद्र सरोज के खिलाफ पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने बलात्कार करने, और जान मारने की धमकी देने सहित पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिग के पिता की शिकायत पर जांच के बाद बलात्कार का पता चला। उसके चार महीने का गर्भ था। परिजनों के घर से बाहर रहने पर वह नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म करता था।