तीन जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_569.html
मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र में अलग अलग
गाव से पुलिस ने जिला बदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताते है कि मछलीशहर
कोतवाली पुलिस ने देवरिया गाव से जिला बदर चल रहे आरोपी तेजबहादुर यादव को
गाव में मौजूद होने की सूचना पर मौके पर पहुचकर गिरफ्तार कर लिया।इसी क्रम
में पवारा पुलिस जिला बदर चल रहे मुड़ाव गाव निवासी संजय पुत्र दयाशंकर व
शिवकुमार पुत्र गंगा प्रसाद को गाव में मौजूद होने की सूचना पाकर मौके पर
पहुच कर गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई।