आज भी इंसान अपने फितरत से पिछड़ापन उजागर करता हैः मानिक चन्द्र

जौनपुर। 21वीं सदी में पहुंच चुके इंसान ने भौतिक तौर पर अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन अध्यात्मिक तौर पर यह आज भी अपने फितरत से पिछड़ापन ही उजागर करता है। अवतारी महापुरूषांे, सन्तों, भक्तों ने यही सन्देश दिया है कि इंसान अपने असल वजूद को स्थापित करें। उक्त उद्गार जनपद के उतरगांवा में उपस्थित विशाल संत समूह को के बीच मानिक चन्द तिवारी जोनल इंचार्ज ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को साकार करने का मकसद लिये आप भक्तजन यहां एकत्रित हुये हैं। बैर, ईर्ष्या, नफरत की आग में जल रहा इंसान प्रेम, नम्रता व करूणा के भाव से युक्त हो जाय। इस अवसर पर लालचन्द्र विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद तिवारी, उदय नारायण जायसवाल, रामपाल, डा. रीता यादव, रमाकान्त, सीताराम यादव, लालमन यादव, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन उमेश विश्वकर्मा ने किया।

Related

news 8880970396876505361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item