सवा सात सौ असलहे जमा कराए गए
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_560.html
जौनपुर। लोकसभा चुनाव को सकुशल और निर्विघ्न सम्पन्न कराने की प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। केराकत कोतवाली पुलिस ने शान्ति भंग करने की आशंका में अब तक दो हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया है। जबकि करीब सवा सात सौ लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं। कोतवाल सुनील दत्त ने बताया कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों की पहचान तेजी से कराई जा रही है।दूसरी तरफ पुलिसिया नोटिस का सिलसिला शुरू होने के बाद पाबन्द लोग जमानत के लिए तहसीलों की ओर रुख करने लगे हैं।