भास्कर सिंह अध्यक्ष , रामअचल महामंत्री निर्वाचित
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_542.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील परिसर के प्राॅगण मे संग्रह अनुसेवक संघ का वार्षिक चुनाव महेन्द्र नाथ सिंह और रऊफ की देखरेख मे सम्पन्न हुआ ।जिसमें अध्यक्ष पद पर भास्कर सिंह , उपाध्यक्ष पर रामाशीष यादव , महामंत्री पर रामअचल राय, कोषाध्यक्ष पद पर रामअजोर यादव और संगठन मंत्री पद पर सुशील मिश्रा निर्वाचित हुये । इस मौके पर संग्रह अमीन संघ के तहसील अध्यक्ष संजय सिंह और सभी संग्रह अनुसेवक उपस्थित रहे।