अधिवक्ता ललित मोहन तिवारी का सुलह अधिकारी के पद पर हुआ चयन

मछलीशहर ।समाज कल्याण विभाग उ.प्र. ने तहसील मछलीशहर के अधिवक्ता ललित मोहन तिवारी का चयन सुलह अधिकारी के पद पर किया है।जिसकी जानकारी होते ही तहसील के  अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और अधिवक्ता के चयन पर बधाई दी है ।
       बताते है कि तहसील क्षेत्र के मीरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गाव निवासी ललित मोहन तिवारी का सुलह अधिकारी बनाये जाने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह,महामंन्त्री संजीव चौधरी,विनय प्रिय पांडेय,पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा, आर.पी.सिंह,हरि नायक तिवारी,नागेन्द्र श्रीवास्तव,यज्ञ नरायन सिंह,सुशील कुमार श्रीवास्तव,धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव,रमेश चन्द्र यादव,महेंद्र मिश्रा आदि ने बधाई दिया है।सुलह अधिकारी माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण जैसे विवादित मामलों में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता आदि कराने का कार्य करेंगे।साथ ही क्षेत्र में सिर्फ कागजों पर चल रहे स्वैच्छिकसंगठनों,एनजीओ ,वृद्धाश्रम एजेन्सियों का निरीक्षण एवं डाटा संग्रह करने का कार्य करेंगे।सुलह अधिकारी के पद पर चयन होने पर श्री तिवारी ने कहा कि मुझे वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं अर्थात सीनियर सिटीजन के हक हुकूक के लिये सरकार ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसके लिये हमेशा तत्पर रहूंगा।माता पिता व वरिष्ठ नागरिकों का अपमान व उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।सुलह के दौरान सुधारने का मौका दिया जायेगा।यदि सुधार नहीं हुआ तो उप जिला मजिस्ट्रेट के सहयोग से जेल भी भेजा जा सकता है।

Related

news 8427794269576799060

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item