ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल - हालत नाजुक , रेफर
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_532.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सतहरिया के निकट बुद्धवार को सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक चालक व पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थानान्तर्गत ग्राम तिरंदा निवासी हरिश्चन्द्र पुत्र बोडई उम्र 44 वर्ष अपनी बाइक पर पड़ोस के ही निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र रामदास उम्र 22 को बैठाकर किसी कार्यवश बुद्धवार को सुबह करीब साढ़े छ बजे जौनपुर जा रहा था कि रायबरेली - जौनपुर हाइवे 31 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सतहरिया के निकट एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकली । जिससे हरिश्चन्द्र बाइक समेत सड़क पर ही गिर गया जिससे हरिश्चन्द्र के सिर में गम्भीर चोटें आयी । और महेन्द्र कुमार को भी चोटे आयी । आस - पास के लोगो ने तत्काल दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया पहुचाया। जहां महेन्द्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि हरिश्चन्द्र की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।