घूस लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_509.html
जौनपुर।
जलालपुर क्षेत्र के उदपुर गांव के लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो सोशल
मीडिया पर हुआ वायरल। जमीन की पैमाइश करके रिपोर्ट लगाने के नाम पर महिला
से मांगा था घूस। वीडियो मे साफ-साफ देखा जा रहा है कि लेखपाल महिला से
पैसा लेकर माथे चढ़ा कर जेब में रख रहा है।
उदपुर
गांव निवासी सुधरा सिंह ने बताया कि उसके पड़ोसी काफी दबंग हैं और संख्या
बल में भी अधिक है वह लोग मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
7 अप्रैल की रात्रि 10 बजे वह लोग चार पांच की संख्या मे आये और मेरी जमीन पर लगे मड़हे को उतार कर फेंक कर उसमें आग लगा दिया।
घटना
की शिकायत मेरे द्वारा , पराऊगंज चौकी, जलालपुर थाने सहित अन्य वरिष्ठ
अधिकारियों से किया गया पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा लिखने के बजाय
उल्टे मुझे ही जमीन की पैमाइश कराकर रिपोर्ट लाने की बात कही गई।
फिर मैं जमीन की पैमाइश कराने के लिऐ लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों के पास
दौड़ने लगी लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश करके रिपोर्ट लगाने के नाम पर
सुविधा शुल्क मांगा गया।
अधिकारियों का चक्कर काटते
-काटते मै थक गई थी मेरी कहीं कोई सुनवाई न होने से मैं मजबूर हो गई थी और
मजबूरन मुझे लेखपाल को एक हजार रूपये घूस देना पड़ा। इस संबंध में लेखपाल
से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पैसा मुझे जबरन दिया गया है और पैसा देने
के बाद मुझे फंसाया जा रहा है।इस संबंध में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा
बंगारी से बात हुई तो उन्होंने लेखपाल को निलंबित कर मामले की जांच करने का
आदेश दिया है।