मेरे प्रभु राम टेंट में सोए मैं, अपने घर में कैसे सोउं
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_50.html
जौनपुर।
नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे के समीप अहमद खां मंडी में चल रहे राम कथा का
बड़े ही धूमधाम से समापन किया गया। पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज ने
रामकथा के नौवें दिन कहा कि आज मेरे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम टेंट में
सो रहे हैं। जिनका नाम लेने से हर कष्ट कट जाता है और हम लोग अपने घरों
में आराम कर रहे हैं इतना कहते ही महाराज जी फफक कर रो पड़े। वहां बैठे
जनमानस के आंखें भर आई। भीड़ इतना की भगवान की आरती कर दो कुंटल देसी घी से
बने आलू की फरारी बाटी गई। इस मौके पर 51 किलो का फूलों का हार बनाकर
मिश्रा परिवार के गौरव तिवारी, जूही तिवारी, सोनू तिवारी, ऋषि तिवारी, सूरज
मोदनवाल, नवनीत मिश्रा, लाल बाबा, गोपाल साहू, महंत छोटू ने आशीर्वाद
प्राप्त किया। संगीत पर विकास मोदनवाल, त्रिजूगी पंडित, डब्लू मिश्रा,
आयोजक शुभ सिद्धांत ने सबके प्रति आभार जताया।