हाईटेशन तार से दो राष्ट्रीय पक्षी मरे
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_492.html
जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केराकत आजमगढ़ तिराहा स्थित 11 हजार वोल्टेज के विद्युत की चपेट में आने से दो राष्ट्रीय पक्षी मोर की दर्दनाक मौत हो गई । बताते है कि बुधवार को दो मोर सड़क पार कर रहे थे कि केराकत की तरफ से ट्रक और बस आ जाने के कारण दोनों मोर उड़कर वाहनों से बचने का प्रयास किये लेकिन ऊपर से गये हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही राष्ट्रीय पक्षियों की मौत हो गई । षेखर यादव निवासी मुस्तफाबाद द्वारा दी गयी सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी व थाना गौराबादशाहपुर के क्षेत्रीय सिपाही मिथलेश यादव मौके पर पहुंचे और मोर को लेकर जाकर दाह संस्कार कर दिया।