अज्ञात बाइक की टक्कर से रिटायर्ड अध्यापक की मौत

  मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) ।  स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम अमाव में अज्ञात बाइक द्वारा साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार देने से बाइक सवार रिटायर्ड अध्यापक की मौत हो गयी ।  बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम अमाव निवासी प्रेम नारायण तिवारी जो संस्कृत विद्यालय के रिटायर्ड अध्यापक हैं। बुधवार को सुबह करीब दस बजे अपने घर से साइकिल से कहीं जा रहे थे कि अमाव बाजार के पास एक अनियंत्रित अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया । जिससे अध्यापक प्रेम नारायण तिवारी साइकिल समेत सड़क के किनारे जा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुगरा बादशाहपुर पहुंचाया । जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल प्रेम नारायण तिवारी को स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया और अज्ञात बाइक की तलाश में जुटे हैं ।

Related

news 4602605876535127130

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item