मुझको गिरगिट की तरह रंग बदलना नही आया

जौनपुर। आजाद शिक्षा केन्द्र व इन्स्टीटयूट फार सोशल डेमोक्रेसी के संयुक्त तत्वावधान में   शान्ती सद्भाव एवं लोकतन्त्र के लिए साझी विरासत के तहत जश्न साझी विरासत का आयोजन  हिन्दी भवन के वामिक सभागार में किया गया। कार्य क्रम मे खेतासराय व जौनपुर शहर के साझी विरासत से जुड़े विभिन्न विद्यालयो के छात्र, छात्रा तथा युवाओ ने प्रतिभाग किया । कार्य क्रम की शुरूआत शहर भ्रमण, शाहीकिला व अटाला मस्जिद का बच्चों ने आलोकन किया। तत्पश्चात हिन्दी भवन मे जश्न साझी विरासत कार्य क्रम की शुरूआत हुई ज्योतिका श्रीवास्तव द्वारा आये हुए सभी लोगो के समक्ष कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की, जिसमे उन्होने बताया कि शान्ती सद्भाव के वालेन्टियर, और जागरिक कार्य क्रम के यूथ जो लोकतन्त्र और संविधान द्वारा प्राप्त अधिकार व कार्तव्य पर कार्य  कर रहे है। पहले सत्र मे संस्था के कार्य कर्ता द्वारा अनुभव शेयरिंग व चेतना गीत से जश्न  मनाया।  जिसमें प्रमुख गीत- हल चलाकर खेतो को मैने ही सजाया रे- गेहूं चावल मक्के के दानो को उगाया रे, दूसरे सत्र की शुरूआत निसार अहमद खान ने सभी आये हुए शायर व कवियो के स्वागत से हुआ। जिसमे शायर व कवियों ने अपने-अपने कलाम पेश किये, इस सत्र की अध्यक्षता संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने की व संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने की कलाम पेश करने वाले शायर मोनिस जौनपूरी, कम्बख्त जौनपूरी, आकिल जौनपूरी, और असीम मछली शहरी रहे। बात वो कीजिए बन जाये- बात ऐसी न हो कि ठन जाये है सलाम उसको सरहदों पर जो- सर पे बाधे हुए है कफन जाये। मोनिस जौनपूरी ने कहा कि मन्दिर बनायेंगे न मस्जिद बनायेंगे- मौका मिला तो हम मुल्क को बेच खायेंगे  बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए- फिर पाॅच साल तक न मुंह दिखायेंगे। कम्बख्त ने कहा कि  ये बात ठीक नही है किसी की उल्फत मंे - खुद अपने को बेहाल कर दिया जाये। वो बेवफा सही आकिल मै जानता हूं मगर- कभी-कभी उसे मिसकाल कर दिया जाये, आकिल जौनपूरी ने कहा किशीशे पर चलू कैसे सभलना नही आता- मै साॅप हॅू सीधा मुझे चलना नहीं आता  मै इस लिए नेता नही बन पाया- कि मुझको गिरगिट की तरह रंग बदलना नही आया , असीम मछली शहरी ने कहा कि पाॅच वर्षो स्वर्ग सुख भोगकर- बन भिखारी देवता आने लगे है । दूध का बोतल लिए है कंस मामा- भाॅजो का टाफिया देने लगे है। कार्यक्रम मे रेनू सिंह ,सेराज अहमद ,सुफियान अहमद, पंकज कुमार, बीन,ू रीमू, मनोज कुमार, अकरम अली, आदि लोग उपस्थित रहे अन्त मे आजाद शिक्षा केन्द्र के सलाहकार सदस्य मास्टर अब्दुल हक ने आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद देकर कार्य क्रम का समापन किया गया।

Related

news 6009291724796504075

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item