हफ्ते में दो बार प्रश्न पत्र का लिफाफा बदला

   जौनपुर । जिले के पूर्वांचल विश्वविद्यालय की इन दिनों स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं चल रही हैं। लेकिन विश्वविद्यालय की परीक्षा में लापरवाही चरम पर है।  एक महाविद्यालय में हफ्ते में दो बार प्रश्न पत्र का लिफाफा बदलने से पेपर आउट होने का मामला सामने आया है।  सिंगरामऊ के राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में गुरुवार सुबह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही थी। जिसमें स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की प्राणि विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा पहली पाली में होनी थी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लापरवाही से भेजे गए प्रश्न पत्र के लिफाफे में स्नातक द्वितीय वर्ष प्राणि विज्ञान का प्रश्न पत्र निकला। परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र मिलने के बाद छात्र और शिक्षक भी हैरान हो गए। केंद्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक को दी। जिसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। विद्यालय प्रशासन की सूचना पर छात्र वापस लौट गए। बता दें कि राजा हरपाल सिंह डिग्री कॉलेज सिंगरामऊ समेत पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध कई महाविद्यालयों में ऐसी लापरवाही देखने को मिली है।त्रक को दी। जिसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। विद्यालय प्रशासन की सूचना पर छात्र वापस लौट गए। बता दें कि राजा हरपाल सिंह डिग्री कॉलेज सिंगरामऊ समेत पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध कई महाविद्यालयों में ऐसी लापरवाही देखने को मिली है। ज्ञात हो कि इसके पहले 28 मार्च को राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में ही प्रथम पाली में बीए प्रथम वर्ष के अर्थशास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र की जगह बीए द्वितीय वर्ष के हिंदी का प्रश्नपत्र बांटा गया था। जिसके बाद परीक्षार्थियों में अफरातफरी मच गई थी। छात्रों ने इसकी शिकायत कक्ष निरक्षक से की। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक से बातचीत कर के विश्वविद्यालय द्वारा ई-मेल पर प्रश्नपत्र मंगवाया था। जिसके बाद आधा घंटा विलंब से परीक्षा शुरू हुई थी।

Related

news 7107179385106005672

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item