हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता धमक पड़े तो ईसाई मिशनरी के कार्यकर्ता भाग गए

  जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव में सुनसान स्थान पर रविवार को धर्मांतरण की सूचना पर शिव सैनिक और हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता धमक पड़े तो ईसाई मिशनरी के कार्यकर्ता सिर पर पैर रखकर भाग गए। मौके पर मिली प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने आई महिलाओं से हिदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की कहासुनी हो गई। टकराव की आशंका को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। शाहगंज के एसडीएम ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए प्रार्थना सभा पर रोक लगा दी है।
उक्त सुनसान स्थल पर रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल होता था। कुछ महीने पूर्व हिदूवादी संगठनों के विरोध और प्रशासन की सक्रियता पर प्रार्थना सभा होनी बंद हो गई थी। आज फिर गुपचुप तरीके से प्रार्थना सभा होने की सूचना लगते ही शिव सेना और हिदू युवा वाहिनी के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचकर विरोध जताने लगे। मौके की नजाकत देखते हुए ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग वहां से खिसक लिए। मौजूद कुछ महिलाओं से हिदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पूछताछ करने लगे। इससे माहौल गरमाने लगा। खबर लगते ही शाहगंज के एसडीएम राकेश कुमार वर्मा व सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने जिले में धारा 144 लागू होने और विरोध किए जाने का हवाला देते हुए प्रार्थना सभा पर रोक लगा दी। उन्होंने दोनों पक्षों को सोमवार को आवश्यक प्रपत्रों के साथ थाने में बुलाया है। उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा बिना अनुमति के कराई जा रही थी। मिशनरी से जुड़े लोग जिला प्रशासन से अनुमति हासिल कर लेंगे तो प्रार्थना सभा करने दी जाएगी।

Related

news 9025334664623153333

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item