निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ने जनपदवासियों से की अपील
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_470.html
जौनपुर।
जौनपुर सदर लोकसभा के निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह को लेकर एक नारा जन-जन
में लोकप्रिय हो रहा है। वतन के नाम के लिये, गरीब आवाम के लिये ,वक्त की
पुकार अशोक सिंह हैं। मंगलवार को नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित
एक शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर सभी धर्म व जाति
के लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर पहुंचे श्री सिंह के चारों तरफ से एक ही
नारा गूंजा कि जौनपुर की जरूरत हैं अशोक सिंह। पूजा सिंह व सिद्धार्थ सिंह
के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने
हिस लिया। सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि जनपदवासियों के विकास में
परिवर्तन की जरूरत है।