मुर्गे के विवाद में महिला को पीटा
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_463.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में मुर्गा खेत मे चले जाने पर खेत मालिक ने मुर्गे की मालकिन को पीट कर घायल कर दिया। बताते हैं कि उक्क्त ग्राम निवासिनी 40 वर्षीया पुष्पा देवी का मुर्गा पास के गेहूं के खेत मे चला गया जिसको लेकर खेत मालिक ने दबंगों के साथ मिलकर पुष्पा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया । महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है ।