चुनाव पाठशाला मे मतदाताओ ने वोट करने का लिया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_458.html
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला
निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे
मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज चुनाव पाठशाला शाहगंज विकास खण्ड के
अन्तर्गत समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयो पर खण्ड शिक्षा
अधिकारी राजीव कुमार यादव के देख रेख मे आयोजित हुआ, जिसमे समुदाय के लोगो
को 12 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
प्राथमिक विद्यालय राजेपुर, मेहरावा, लपरी मखमेलपुर, पठखौली पूरे आजम,
कलापुर, गुरदौली, कौडिया, सबरहद लपरी, कोईरीडिहा, उरली, हड़ही आदि
विद्यालयो पर बड़ी संख्या मे समुदाय के लोग जुटे जिन्हे लोकतंत्र के महत्व
के बारे मे बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर खण्ड
शिक्षा अधिकारी ने मतदाताओ को जागरूक करते हुए कहा कि मतदाता बनना अपने आप
मे एक गर्व की बात है इसलिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए 12 मई को मतदान
जरूर करे क्योकि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओ का वोट करना जरूरी
है।
इस अवसर पर
स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव,
प्रियंका सिंह, शकुन्तला देवी, उमेश पाठक, रजनीश सिंह, दिनेश सिंह, अखिलेश
यादव, बृजेश यादव आदि उपस्थित रहे।