पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी

जौनपुर। शहर में जाम के  झाम की समस्या को समाप्त करने के लिए यातायात पुलिस ने नया कदम उठाया है।  सार्वजनिक व निजी प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए नोटिस जारी किया है। अगले दो दिनों में तीन सौ और को नोटिस भेजी जाएगी। अवहेलना करने वालों के खिलाफ दस दिन बाद विधिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
शहर में ऐसे तमाम बैंक, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिग मॉल, हास्पिटल, स्कूल व अन्य प्रतिष्ठान हैं जहां पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। वहां आने वाले लोग मजबूरी में बाहर दोपहिया और चारपहिया वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे शहर में जगह-जगह जाम लगता है और लोग घंटों परेशान होते हैं। इसमें फंसने पर किसी की ट्रेन छूट जाती है तो कोई समय से दफ्तर नहीं पहुंच पाता। एंबुलेंस जाम में फंस गई तो मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है। इसे गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस निजात दिलाने की कवायद में जुट गई है। जिला यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिनों में ऐसे 200 प्रतिष्ठानों को पार्किंग की व्यवस्था करने को नोटिस भेजी गई है। अगले दो दिनों में 300 और प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजी जाएगी। इसमें कहा गया है कि मानक के अनुरूप पार्किंग की व्यवस्था न किए जाने के कारण जाम की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है। दस दिन के भीतर प्रतिष्ठान परिसर में की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ऐसा न कर पाने पर दस दिन के भीतर पुलिस अधीक्षक को प्रात: दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच लिखित रूप से स्पष्टीकरण दें। इसके बाद उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 45239038131234167

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item