इंटरव्यू देने गया युवक हुआ था लापता, कोतवाली में दी थी तहरीर, नही हुआ था मुकदमा दर्ज

मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी गाव से इंटरव्यू देने के लिए लखनऊ निकला युवक घर नही लौटा। जिसके बाद परिजन कोतवाली तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई थी।
         पकड़ी गाव निवासी राम सुपाल पुत्र जग नारायन 22 मार्च को लखनऊ में इंटरव्यू देने के लिए काशी विश्वनाथ ट्रेन से रवाना हुआ था। इसके बाद लगातार परिवार के लोग फोन करते रहे लेकिन फोन नही लगा।इसी बीच 26 मार्च को उसी के मोबाइल से घरवालों को एक फोन आया और वह रोते परिवार से जान बचाने की गुहार लगाने लगा। उसने परिजनों को बताया की उसको कुछ लोगों ने नौकरी के बहाने किडनैप कर लिया है और बंगाल ले जाने की बात कर रहे है। जिसके बाद उसका फोन बन्द हो गया था। परिजनों ने डायल 100 को सूचना देने के बाद कोतवाली युवक की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्यवाही नही कर रही है। यदि पुलिस का यही रवैया रहा तो बड़ी घटना घट सकती है। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने परिजनों द्वारा सूचना देने की बात स्वीकार करते कहा कि यह हमारे क्षेत्र की घटना नही है। अब तक कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की माँग की है।

Related

news 2248138131875881150

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item