सड़कों पर गिराया जा रहा है पुष्टाहार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_440.html
जौनपुर। कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाला पुष्टाहार सड़कों पर
गिराया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीगंज बाजार में देखने को
मिला। ठेकेदार ने पुष्टाहार की बोरियां केंद्रो पर गिराने की बजाय
जमालापुर-बाबतपुर मार्ग स्थित भवानीगंज बाजार में गिरा दिया। नियम के
मुताबिक पुष्टाहार को आंगनवाड़ी केंद्रो पर देना अनिवार्य है, जिसका पालन
नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार की ओर से दलील दी जा रही है कि प्रत्येक माह
पुष्टाहार की बोरियों को इसी तरह गिराया जाता है, जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
ले जाती हैं। इस बाबत डीपीओ जीडी यादव ने कहा कि केंद्रों पर ही पुष्टार
गिराने का प्रावधान है। यदि ऐसा नहीं हो रहा है कि संबंधित लोगों पर
कार्रवाई की जाएगी।