एक प्रधानाध्यापक निलंबित, कइयों का रोका गया वेतन

 जौनपुर।  परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार व शिक्षकों की उपस्थिति के लिए शिक्षण सत्र के पहले माह में भी अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को टास्क फोर्स टीम ने धर्मापुर विकास खंड के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया जबकि गायब सात प्रधानाध्यापक व तीन शिक्षकों का वेतन और छह शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का मानदेय रोका गया।  
जिलाधिकारी के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण हेतु तीन टास्क फोर्स टीम गठित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी मंगरूराम के नेतृत्व में टीम ने प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर, प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकिया, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर जमीन हिसामपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलसहां, प्राथमिक विद्यालय रामपुर चौकिया और प्राथमिक विद्यालय कीर्तापुर में निरीक्षण किया। जांच में प्राथमिक विद्यालय रामपुर चौकिया के बंद मिला। यहां के प्रधानाध्यापक को निलंबित व एक सहायक अध्यापक का वेतन और दो शिक्षामित्रों का मानदेय रोकने की संस्तुति की है। निरीक्षण में अन्य विद्यालयों के पांच प्रधानाध्यापकों, दो सहायक अध्यापक का वेतन और चार शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का मानदेय अवरुद्ध करने को पत्र लिया गया।

Related

news 8165344161121403276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item