सद्भावना क्लब ने जागरूकता रैली निकाली
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_438.html
जौनपुर।
सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था सद्भावना क्लब जौनपुर के तत्वधान में मतदाता
जागरूकता रैली ऋषिकुल एकेडमी धरणीधरपुर मीरपुर के बच्चों के साथ निकाली गई
जो मीरपुर धरनीधरपुर नूर खां कुआं अहिपुर, शहाबुद्दीनपुर, भंडारी, जौनपुर
रेलवे जंक्शन का भ्रमण करते हुए विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। बच्चों
ने ड्रम बजाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा संस्था के सदस्यों ने
लोगों से संपर्क कर मतदान हेतु जागरूक किया। पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने
कहा कि मतदान करना हर नागरिक का कार्य है और अध्यक्ष नरसिंह अवतार ने कहा
की मतदान करना लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। वर्तमान अध्यक्ष ऋषिकेश दुबे ने
सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था के लोगों ने गली, मोहल्ले व
क्षेत्रों में भी ऐसे कार्यक्रम कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेगी।
रैली का संचालन सचिव चंद्रशेखर गुप्ता ने किया। सभी के प्रति धन्यवाद पूर्व
अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन बैंकर ने किया। इस अवसर पर पूर्व सचिव
श्रवण साहू, अरविंद साहू, राकेश सिंह, रणविजय सिंह, डॉक्टर शंभू राम चौहान
तथा विद्यालय के अध्यापक रवि पांडे, सूरज यादव, सरोजा देवी, पूर्णिमा राय,
गौरव द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।