नवरात्रि पर घट स्थापना के साथ जगह-जगह शुरू हुये अनुष्ठान

जौनपुर। बासन्तिक नवरात्रि पर मंदिरों, घरों एवं प्रतिष्ठानों में घट स्थापना के साथ ही मां की उपासना प्रारम्भ हो गयी। शाहगंज नगर के पुराना काली चौरा मंदिर में माता प्रसाद मिश्र के मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना सहित माता का नौ दिवसीय कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया। प्रतिदिन प्रातः 7 से 10 बजे तक श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ, मध्यान्ह 12 से 2 बजे तक देवी भागवत की कथा, अपरान्ह 2 से 5 बजे तक महिला मण्डल द्वारा देवी गीत व कीर्तन, सायंकाल 7 से 9 बजे तक कीर्तन मण्डल द्वारा भजन कीर्तन एवं रात्रि 9 से 11 बजे तक मानस के प्रकाण्ड विद्वान गोपीनाथ शास्त्री, माता प्रसाद मिश्र, राम सुधाकर फौजी बाबा द्वारा प्रवचन किया जायेगा। इस आशयकी जानकारी मंदिर के पुजारी जयराम माली एवं पुजारी सुशीला मालिन ने संयुक्त रूप से दिया है। साथ ही नगरवासियों से अनुरोध किया है कि उक्त सभी कार्यक्रमों में पहुंचकर अपने जीवन को धन्य करें। घट स्थापना पर दयाशंकर, रमाशंकर, रविशंकर, अनुराग, अभय, नवरत्न, आदर्श, रवि, मनोज, सृष्टि सैनी सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
इसी क्रम में श्रीराम जानकी मंदिर बौलिया, मेन रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर, श्रीरामपुर रोड स्थित महाकाली माता मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर बरई पोखरा, काली चौरा मंदिर पक्का पोखरा सहित नगर व ग्रामीणांचलों के मंदिरों सहित घरों व प्रतिष्ठानों पर घट स्थापना की गयी। इसके उपरान्त बासन्तिक नवरात्र पर मां की उपासना प्रारम्भ हो गयी जो 13 अप्रैल दिन शनिवार तक अनवरत चलता रहेगा।

Related

news 4732337766342329016

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item