सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत,पत्नी घायल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_404.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सहित तीन घायल हो गए।
पड़ोसी जिले आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पानापुर गांव का इसराइल (30) अपनी पत्नी नायदा बानो को शनिवार की रात बाइक से मायके गांव भादी थाना खेतासराय ले जा रहा था। इसी थाना के सोंगर गांव के पास ट्रैक्टर के धक्के से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां देर रात इसराइल ने दम तोड़ दिया।
खुटहन- बदलापुर मार्ग पर दौलतपुर गांव के पास रविवार की सुबह दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर में एक का चालक मल्लू यादव निवासी अयोध्या घायल हो गया। दूसरे ट्रक का चालक भाग गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों के बीच सड़क खड़े होने से करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर आवागमन सामान्य कराया। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड तिराहे पर कार के धक्के से बाइक सवार अधेड़ साहोपट्टी गांव निवासी किशोरी लाल घायल हो गए।
पड़ोसी जिले आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पानापुर गांव का इसराइल (30) अपनी पत्नी नायदा बानो को शनिवार की रात बाइक से मायके गांव भादी थाना खेतासराय ले जा रहा था। इसी थाना के सोंगर गांव के पास ट्रैक्टर के धक्के से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां देर रात इसराइल ने दम तोड़ दिया।
खुटहन- बदलापुर मार्ग पर दौलतपुर गांव के पास रविवार की सुबह दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर में एक का चालक मल्लू यादव निवासी अयोध्या घायल हो गया। दूसरे ट्रक का चालक भाग गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों के बीच सड़क खड़े होने से करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर आवागमन सामान्य कराया। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड तिराहे पर कार के धक्के से बाइक सवार अधेड़ साहोपट्टी गांव निवासी किशोरी लाल घायल हो गए।