मतदान कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें

 जौनपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र की अध्यक्षता में सरस्वती इण्टर कालेज में चुनावी पाठशाला का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले चुनाव में जिले का वोटिंग प्रतिशत बढे इसके लिए जरूरी है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति मतदान के प्रति जागरूक हो। मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने लोगो से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने वोटर बनने से लेकर मतदान करने तक की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए मतदाताओं को प्रेरित किया कि 12 मई 2019 को होने वाले चुनाव अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्हाने लागों को ईवीएम एवं वी.वी.पैट के बारें में भी जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया। बीएसए ने बताया कि जिलें में प्रत्येक दिन चुनावी पाठशाला का आयोजन कर जिले के लोंगो का मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। कालेज की छात्रा आकांक्षा यादव ने मतदाता जागरूकता गीत गाकर लोगो को प्रेरित किया एवं राहुल निषाद ने रगोंली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया।  प्रधानाचार्य डा. अखिलेश पाण्डेय ने आये हुए लोगो का स्वागत एवं आभार रमेश चन्द्र ने व्यक्त किया। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैयद मो. मुस्तफा ने किया।

Related

news 320610077452708435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item