मिनी मैराथन में मोकलपुर के विशाल अव्वल

 जौनपुर। इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर मिनी मैराथन व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते हुए बतौर अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि खेल स्वास्थ्य रहने का सबसे बढि़या संसाधन है। खेल से मन और मस्तिष्क दोनों स्वास्थ्य रहते है। खिलाड़ी गर्मी की परवाह किए वगैर वोटिंग करें। मजबूत लोकतंत्र के लिए वोटिंग करना बहुत ही अहम है।
  मिनी मैराथन में मोकलपुर के विशाल यादव प्रथम, काजीबाजार के अनिल यादव द्वितीय, उसराव के रामू राजभर तृतीय, मोकलपुर के अमित यादव चतुर्थ, सिरकोनी के शुभम यादव पांचवां, जमीन पकड़ी के सरवन यादव ने छठा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग जैवलिंग में स्टेडियम के सुभाष पाठक प्रथम, अजय सिंह द्वितीय, व राकेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग शॉटपुट 04 किलोग्राम में अंतिमा मिश्रा प्रथम, दिव्या द्वितीय व छाया ने तृतीय मुकाम हासिल किया। बालिका जैवलिन में स्टेडियम की अर्चना यादव प्रथम, मेहंदी की पूजा सरोज दितीय व खुशबू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मडि़याहूं की सविता यादव प्रथम, सरिता प्रजापति द्वितीय, मडि़याहूं की आंचल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मडि़याहूं के वैभव यादव प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय, सुनील गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट बालक वर्ग 06  किलोग्राम में अमन सिंह प्रथम, रवि भास्कर द्वितीय व मोहम्मद जावेद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में मडि़याहूं के वैभव यादव प्रथम, गुतवन के प्रदीप राजभर द्वितीय और जलालपुर के शिवकुमार निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में मडि़याहूं की सविता यादव प्रथम, मेहदीगंज की आँचल द्वितीय और जलालपुर की सरिता प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में जलालपुर शिवकुमार प्रथम, इंदिरा गांधी स्टेडियम के सत्यम सिंह द्वितीय, मडि़याहूं के अभिषेक यादव द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में जलालपुर की सरिता प्रजापति, मडि़याहूं की आँचल द्वितीय व पूजा सरोज तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका रवि चंद्र यादव, गुलाब चंद यादव, रमेश चंद यादव, अशोक सोनकर, सुमित चौधरी, भूपेंद्र सिंह ने निभाई। 
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी गौरव वर्मा, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर डी यादव, स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा, रमेश चन्द्र, पेट्रोलियम संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित भारी संख्या मे युवा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी रुस्तम खां ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। 

Related

news 170983661722192821

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item