अव्यवस्था के चलते मर रहे मवेशी

जौनपुर। नगर में बेसहारा पशुओं के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने कृषि भवन परिसर को इनका आशियाना बनाया है। इसी प्रकार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई अस्थायी पषुषाला बनायी गयी है। जहां अव्यवस्था के चलते करीब दो माह में एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। इन पशुओं पर विभाग प्रति पशु तीस रुपये खाने के लिए खर्च करता है, जो नाकाफी है।   पशुओं को धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। परिसर में पानी का एक टैंकर खड़ा किया गया है, जिससे पशु अपनी प्यास बुझाते हैं, लेकिन यह भी उनके लिए नाकाफी है। वहां मौजूद कर्मचारी जितनी धनराशि मिलती है उतने पैसे से चारे की व्यवस्था कर खिलाते हैं। सरकार जो पैसा दे रही है वह नाकाफी है। अव्यवस्था के चलते यहां पर पशु मर रहे हैं। प्रदेश सरकार प्रतिदिन पशुओं को कम से कम 60 रुपये दे, तब जाकर पशुओं को भरपूर चारा मिल सकेगा। पषु चिकित्साधिकारी कहते है कि शासन से तीस रुपये के हिसाब पशुपालन विभाग को धन मुहैया कराया जाता है, जिससे इन पशुओं को चारे की व्यवस्था की जाती है। अधिक पशुओं की वजह से आए दिन एक से दो पशु मर रहे हैं।

Related

news 8229841856756248281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item