राॅकिंग म्यूजिक के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

जौनपुर। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वृहद् रूप से प्रचार एवं प्रसार किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज कोतवाली चौराहे पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कुरियस बैंड एवं जारा इवेंट के कलाकारों द्वारा राॅकिंग म्यूजिक में देश भक्ति एवं मतदाता जागरूकता के गाने गाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
  इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि संगीत लोगो के दिल छूती है इस लिए सास्कृतिक संध्या  के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने आये हुए लोगो से अपील किया कि 12 मई को सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो। उन्होंने कहा कि जौनपुर के लोग प्रतिभावन है उन्ही के द्वारा यह प्रोग्राम किया जा रहा है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मोबाइल मतदाता जागरुकता वैन का उद्घाटन फीता काटकर किया। यह वैन लोगो को 12 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी। 
  उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है, इस अधिकार को हम सबको इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, जिससे जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के द्वारा मतदाताओ को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया जा रहा है।
  कलाकर गायक राम शर्मा एवं टीम के द्वारा लोगो को जागरुक किया गया। संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर स्वीप कोआर्डिनेटर मो. मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 3384183205056629256

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item