कुंवारी कन्याओं का पूजन कर उतारी आरती
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_377.html
जौनपुर। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर रविवार को देवी मंदिरों सहित घरों में लोगों ने कुंवारी कन्याओं का पूजन किया। भोज कराकर आशीर्वाद लिया। व्रतियों ने कन्याओं का पूजन किया। कन्याओं को पंक्ति में बैठाकर सिर पर चुनरी रख आरती उतारी गई। नौ कन्याओं के साथ बाबा भैरो को भी भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कन्या पूजन का दृश्य नगर के मोहल्ला नखास, ताड़तला, जोगियापुर, परमानतपुर, सब्जी मंदिर, अहियापुर, ओलंदगंज, रुहट्टा, जहांगीराबाद, कटघरा, अहमद खां मंडी, मानिक चैक, पुरानी बाजार, शकरमंडी, नईगंज आदि जगहों पर देखा गया। विद्वान ब्राहमणांें का कहना है कि नवरात्र में कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने से पुण्य और कल्याण की प्राप्ति होती है। कन्याएं देवी की स्वरूप होती हैं। पुराणों में यह उल्लेख कई स्थानों पर मिलता है कि कुंवारी कन्याओं की पूजा करने, वस्त्र, आभूषण दान करने से पुण्य मिलता है।