शिवकुमारी अध्यक्ष, गीता उपाध्यक्ष व शशिबाला महामंत्री चुनी गयीं
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_37.html
जौनपुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर के सभागार में मातृ शिशु एवं परिवार
कल्याण व बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की ब्लाक इकाई का सांगठनिक चुनाव
जिलाध्यक्ष रूक्मणि राय एवं जिला मंत्री रमेश चन्द्र के नेतृत्व में
सम्पन्न हुआ। इस दौरान शिवकुमारी को सर्वसम्मत से अध्यक्ष चुना गया। साथ ही
गीता देवी मौर्या उपाध्यक्ष, शशिबाला गौतम महामंत्री, आशा पाण्डेय संगठन
मंत्री व रागनी पूंज कोषाध्यक्ष चुनी गयीं। इसके अलावा संतोष कुमार
एमपीडब्ल्यू को बेसिक हेल्थ वर्कर संघ का अध्यक्ष व अजीत मौर्य को
महामंत्री चुना गया। इस अवसर पर अधीक्षक डा. रफीक फारूकी, डा. आरपी
विश्वकर्मा, डा. अमरनाथ, राकेश यादव, डा. अमरेश चन्द्र अग्रहरि,
शैलेन्द्रमणि विश्वास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।