नव वर्षोत्सवः संस्कार भारती ने विसर्जन घाट पर किया भव्य कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_361.html
जौनपुर।
संस्कार भारती द्वारा नखास स्थित विसर्जन घाट पर नव वर्षोत्सव 2076 का
कार्यक्रम किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. राजाराम यादव कुलपति
पूर्वांचल विश्वविद्यालय व कार्यक्रम अध्यक्ष माया टण्डन अध्यक्ष नगर
पालिका परिषद जौनपुर सहित संस्था के संरक्षक डा. आशुतोष उपाध्याय ने मां
वाग देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन करके किया। तत्पश्चात् डा.
सुभाष विश्वोई व डा. सोनाली विश्वोई ने संस्था कर ध्येय गीत प्रस्तुत किया
जिसके बाद डा. सोनाली व स्वरलीना ने देशभक्ति गीत ‘हम करें राष्ट्र आराधन’
प्रस्तुत किया। इसी क्रम में वाराणसी से पधारे गौरव मिश्र ने गणपति वंदना,
भजन व चैती (कबीरदास द्वारा रचित) की प्रस्तुति किया जिसके बाद वाराणसी के
कत्थक नर्तक मनीष शर्मा, नृत्यांगना उपासना जया व अपराजिता पटेल ने कत्थक
नृत्य की बारीकियों की प्रस्तुति किया। कत्थक नृत्य के माध्यम से नमामि
गंगे जिसमें मां गंगा को प्रदूषित रहित स्वच्छ व निर्मल करने का आह्वान
किया गया, की प्रस्तुति हुई जिसके बाद दुर्गा स्तुति, मयूर नृत्य, घुंघरू व
तबले की जुगलबंदी, पैरों द्वारा घोड़े की थाप निकाली गयी। अन्तिम प्रस्तुति
राधाकृष्ण की होली रही। मुख्य अतिथि प्रो. यादव ने कहा कि देश की संस्कृति
को अक्षुण्य बनाये रखने में कला एक सशक्त माध्यम है। अतिथियों का सम्मान
संस्थाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव व मंत्री ऋषि श्रीवास्तव द्वारा पुष्प गुच्छ व
स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रो. यादव,
कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती टण्डन व विशिष्ट अतिथि डा. स्मिता श्रीवास्तव ने
सभी कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकमल, अंकुर
मिश्र, ऋषि श्रीवास्तव, राजेश किशोर, अवधेश, प्रेम प्रकाश मिश्र, विवेक
मिश्र वरदान, बालकृष्ण साहू, अरूण केशरी, आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों
का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. ज्योति दास व कमलेश जी ने
संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा. अरूण मिश्रा, डा. रजनीश श्रीवास्तव,
डा. क्षितिज शर्मा, डा. अशोक यादव, डा. अशोक सिंह, सुजीत कुमार, सूर्य
प्रकाश जायसवाल, संजय सेठ, निखिलेश सिंह, मानिक चन्द्र सेठ, विरेन्द्र
मौर्य, डा. सुभाष सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।