कूडा निस्तारण को ठोस कार्य योजना प्रस्तुत करें

जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।  बैठक में जिलाधिकारी ने शहर में कूडा निस्तारण एवं घर-घर कूडा उठाये जाने की समीक्षा की। उन्होंने सीएनडीएस द्वारा बनाये जा रहे कूडा निस्तारण प्लांट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिषदध्नगर पंचायत के अधि.अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्लास्टिक बिक्री पर रोक लगाये, जिससे कूडा निस्तारण में आसानी होगी तथा पर्यावरण को दूषित होने से भी बचाया जा सकेगा। उन्होंने अधि.अधि.नगर पंचायत मडियाहू से बाईपास पर फेके जा रहे कुडे के बारें में जानकारी प्राप्त की तथा दो दिन के अन्दर कूडा निस्तारण हेतु ठोस कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक निजी अस्पतालों से निकलने वाले कूडे का उचित निस्तारण न कर ले तब तक उनका नवीनीकरण न किया जाय।  मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी भू.राजस्व डा0 सुनील वर्मा, डीएफओ ए.पी. पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 7436988056504815899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item