पुलिस की लापरवाही के चलते किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_326.html
रिपोर्ट - राजकुमार
जौनपुर। पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। यह हादसा कही और नही बल्की वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर स्थित हौज गांव के पास हो सकती है। दरअसल इस गांव के पास फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्थान पर एक सप्ताह पूर्व एक सड़क हादसे में एक डीसीएम गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद वह वाहन उसी स्थान पर खड़ा है। छतिग्रस्त वाहने खड़ा होने के कारण सड़क काफी सकरी हो गयी है। जिसके कारण यहां पर जहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है वही किसी बड़े हादसे का सबब भी बन सकती है। छतिग्रस्त वाहन का दरवाजा टूटकर लटक रहा है। इस तरफ न तो पुलिस ध्यान दे रही है न ही वाहन स्वामी वाहन हटाने की जहमत उठायी है। ऐसे में किसी भी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकती है।
जौनपुर। पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। यह हादसा कही और नही बल्की वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर स्थित हौज गांव के पास हो सकती है। दरअसल इस गांव के पास फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्थान पर एक सप्ताह पूर्व एक सड़क हादसे में एक डीसीएम गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद वह वाहन उसी स्थान पर खड़ा है। छतिग्रस्त वाहने खड़ा होने के कारण सड़क काफी सकरी हो गयी है। जिसके कारण यहां पर जहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है वही किसी बड़े हादसे का सबब भी बन सकती है। छतिग्रस्त वाहन का दरवाजा टूटकर लटक रहा है। इस तरफ न तो पुलिस ध्यान दे रही है न ही वाहन स्वामी वाहन हटाने की जहमत उठायी है। ऐसे में किसी भी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकती है।