सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_317.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के मिसिरपुर तिराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के बिरैली गांव निवासी 25 वर्षीय मोहन प्रजापित पुत्र राम बेलास रबिवार को घर से अखण्ड नगर बारात गया था, देर रात बारात से घर वापस लौटते समय लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित मिसिरपुर तिराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया स्थानीय लोग इलाज हेतु उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई जय प्रकाश प्रजापति ने थाने पर लिखित तहरीर दी। पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।