जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते पत्रकार दीर्घा में अव्यवस्था

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित मीडिया दीर्घा में काफी अव्यवस्था दिख रही है जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। हालांकि अव्यवस्था की मौखिक शिकायत अधिकारियों को दी जा चुकी है। बता दें कि इस समय कलेक्टेªट परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा परिसर में ही पत्रकार दीर्घा भी बनायी गयी है जहां तमाम इलेक्ट्रानिक व प्रिंट के पत्रकार मौजूद रहते हैं। दीर्घा में अव्यवस्थाओं का आलम व्याप्त है। यहां तक कि इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में दीर्घा में पानी पीने की व्यवस्था भी नहीं है जबकि जिम्मेदार अधिकारियों को पत्रकारों द्वारा मौखिक शिकायत कर दिया गया है। इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है जबकि इसके पहले हुये चुनाव में नामांकन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बिजली, पानी सहित अन्य समुचित व्यवस्था की जाती रही है। फिलहाल इसको लेकर पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है।

Related

news 5019377661003867986

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item