आक्सीजन गैस सिलेंडर ब्लास्ट का मजिस्ट्रेटी जाँच शुरू
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_3.html
जौनपुर। अति0
उपजिला मजिस्ट्रेट प्रथम राकेश कुमार ने बताया कि 28 मार्च 2019 को समय
लगभग 5 बजे सायंकाल थाना लाईनबाजार के मुहल्ला रामनगर भड़सड़ा मतापुर में
स्थित आक्सीजन गैस सिलेन्डर वितरक के दुकान/गोदाम में आक्सीजन गैस सिलेन्डर
फट जाने से 5 लोगो की मृत्यु एवं 5 लोग घायल हो गये हैं, जिसकी जॉच अति0उप
जिला मजिस्ट्रेट प्रथम जौनपुर व्दारा की जा रही है। उक्त घटना के सम्बन्ध
में जिस किसी को किसी तरह की जानकारी मौखिक, लिखित, विडियो, आडियो
सम्बन्धित हो तो अति0जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के न्यायालय/कार्यालय कोर्ट
नम्बर-18 में 23 अप्रैल 2019 तक सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक अपने बयान
या साक्ष्य रिकार्ड करा सकता है।