पुरानी रंजिश में दबंग ने पशुशाला में बंधी गाय व भैंस को पीटा

मछलीशहर,जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने पशुशाला में बंधे जानवरों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। पशु मालिक ने दबंग के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।
          बताते है कि उक्त थाना क्षेत्र के कुरनी गाँव निवासी रामलाल यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया की गाँव के ही एक दबंग व्यक्ति ने मंगलवार सुबह पशुशाला बंधी मेरी गाय व भैंस को बाँस के डंडे से उनके मुँह पर जोर जोर से पिटाई कर रहा था। जानवरों को जोर जोर से पशुशाला में उधर उधर कूद रहे थे। जब मैं वहाँ पहुंचा तो वह मुझे में मारने पीटने की धमकी देने लगा और वहाँ से चला गया। मैंने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस वाले जब उसके घर पर गए तो वह वहाँ से फरार हो चुका था। उन्होंने ब्लाक मुख्यालय से पशु चिकित्सक बुलावा पशुओं का इलाज करवाया और थाने पहुंच दबंग के खिलाफ तहरीर देने को कहा। भुक्तभोगी ने कोतवाली पहुंच दबंग व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी दे है। पुलिस आरोपी की तलाश में घर पर दुबारा दबिश दी किन्तु फरार हो गया।

Related

news 2768293919533016067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item