पखनपुर मे स्थापित हुई बाबा साहब अंबेडकर की भव्य प्रतिमा
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_284.html
जौनपुर।
शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के पंखनपुर गाँव मे बाबा साहेब डा. भीमराव
अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापना शाहगंज ब्लाक प्रमुख मनोज यादव गल्लू द्वारा
हुअा। श्री यादव ने ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर जी ने हमें
शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सविधान की रचना की। हमें उनके दिखाए
गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर गरीबों
के मसीहा थे। उन्होंने दलितों व कमजोर वर्ग के लिए सविधान में विशेष दर्जा
दिलवाकर दलितों, पिछड़ों और अनुसूचित वर्ग की भागेदारी को सुनिश्चित किया।
सपा नेता शाहगंज ब्लाक प्रमुख मनोज यादव गल्लू पखनपुर गाँव में बाबा साहेब
डा. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापना समारोह के अवसर पर बतौर
मुख्यातिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बाबा साहेब
का 128 वां जन्मदिन मनाया।