निकाली गई मतदाता जागरूकता बाइक रैली
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_270.html
जौनपुर। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता
जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में
एसडीएम शाहगंज एसडीएम राजेश वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार की सायं एक बाइक
रैली निकाली गई जिसमें अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। यह जुलूस शाहगंज से
निकलकर खुटहन व खेतासराय से होते हुए पुन: तहसील पहुंचकर समाप्त हो गई। इस
दौरान सभी लोगों ने गगन भेदी नारे लगाते हुए वोट डालने का आहवान किया।
जुलूस में शामिल लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों से चुनाव में मतदान करने का निवेदन कर रहे थे। हाथों में लोग तरह-तरह के स्लोगन लिखी तख्ती भी लेकर चल रहे थे। इसमें जेसीआई संस्था का भी सहयोग रहा।
इस मौके पर तहसीलदार अभिषेक सिंह, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, आपूर्ति अधिकारी राकेश यादव, प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
जुलूस में शामिल लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों से चुनाव में मतदान करने का निवेदन कर रहे थे। हाथों में लोग तरह-तरह के स्लोगन लिखी तख्ती भी लेकर चल रहे थे। इसमें जेसीआई संस्था का भी सहयोग रहा।
इस मौके पर तहसीलदार अभिषेक सिंह, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, आपूर्ति अधिकारी राकेश यादव, प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।