बदला मौसम, बादलों ने दिया राहत

जौनपुर। कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे लोगों को आखिर राहत मिल गई। मंगलवार की  रात से मौसम अचानक बदल गया। तेज गति से ठंडी हवाएं चलती रहीं। बुधवार की सुबह आसमान पर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिससे लोगों को काफी सुकून मिला। पूरे दिन धूप न निकलने और हवाएं चलते से मौसम खुशगवार बना रहा। दिन में भले ही हल्की बारिश हुई लेकिन रात में बारिश होने के आसार बने है। बीते कई दिनों से जबरदस्त गर्मी का सामना लोग कर रहे थे। जिससे हर किसी का बुरा हाल था।   अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गति से ठंडी हवाएं चलने लगीं। साथ ही आसमान को काले बादलों ने ढक लिया।   सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। ठंडी हवाएं भी चल रही थीं। जिससे मौसम अच्छा हो गया। दिन भर बदली बनी रही। लग रहा था कि बारिश हो सकती है लेकिन बूंदाबांदी भी नहीं हुई। धूप न निकलने से लोगों को काफी राहत महसूस हुई। गर्मी से परेशान आवारा पशुओं को भी मौसम के बदलाव से काफी सुकून मिला। कई स्थानों पर आवारा पशु झुंड के रूप में बैठे दिखाई दिए। पूरे दिन वातावरण खुशगवार बना रहा। शाम को मौसम में फिर हल्का बदलाव देखने को मिला। लग रहा था कि रात में बारिश हो सकती है। उधर मड़ाई का कार्य प्रभावित हो गया ठण्डी हवाओं ने थ्रेसर रोक दिया। किसान अपनी फसलों को काटकर खलिहान में रखे है और मड़ाई का इन्तजार कर रहे है जबकि अनेक लोग अभी कटाई में ही लगे है उन्हे अग्निकाण्ड का भय सता रहा है। आये दिन ऐसी घटनायें भी हो रही है।

Related

news 7424605686816460270

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item