एसपी ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर किया रवाना
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_257.html
जौनपुर।
लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण मतदान को सम्पन्न कराने के लिये जौनपुर की
पुलिस टीम को आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी ने रवाना कर दिया। इसके पहले
पुलिस लाइन में बने अस्थायी सभागार में श्री तिवारी ने मातहतों को ब्रीफ कर
ते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सामग्री वितरण के बाद वाहनों को
रवाना भी कर दिया। इस अवसर पर तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।