मजबूत लोकतंत्र के लिए अभी मतदाता करे मतदान :तहसीलदार

 मछलीशहर,जौनपुर।देश को मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान की फीसदी बढ़ना आवश्यक है।इसके लिए मतदाताओ को शांति पूर्वक निडर होकर मतदान करने की आवश्यकता है।मतदान के दिन सभी मतदाता अपने परिजनों संग मतदान बूथों पर पहुचकर अपने इच्छानुसार प्रतिनिधि चुने।उक्त बताते ब्लाक स्तरीय पर आयोजित प्राथमिक विद्यालय जमुहार मे मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में तहसीलदार कौशलेंद्र कुमार मिश्रा ने कही।उन्होंने विद्यालय परिवार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को देख कर कहा कि आज छोटे छोटे बच्चों ने जो सराहनीय कार्य किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की वह कम ही है।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने शिक्षको से नियमित चुनावी पाठशाला आयोजित करने सहित मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगो को प्रेरित करने की अपील किया।
         कार्यक्रम की शुरुआत मा सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन, अर्चन, वंदन के साथ हुआ। इसके बाद विभिन्न स्कूलों से आये बच्चो द्वारा एकांकी नाटक, गीत, म्यूजिक नृत्य,स्लोगन का प्रदर्शन किया गया। तिलोरा के शिक्षक राजेश चौरसिया द्वारा ने मतदान जागरूकता का सुमधुर गीत प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी। शिक्षक धर्मेंद्र यादव द्वारा मतदाता जागरण गीत सुनाया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल खरूवावा, प्राथमिक विद्यालय जमुहर, सवैया, मछलीशहर द्वितीय, रामगढ़ द्वारा आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी। जिसे देखकर सभी ने सराहा। इसके अलावा कई विद्यालयों के बच्चो ने हाथों में मेहंदी लगाकर लोगो को मतदान के लिए आकर्षित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्याम सुंदर विन्द तथा संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया। डॉ संतोष तिवारी, प्राशिस के अध्यक्ष रोहित यादव, महामंत्री, अखंड सिंह, माहेश्वरी मिश्र, वीरेंद्र यादव, संकुल प्रभारी सरोज शर्मा, विजयकांत यादव, मो इलियास सहित अन्य कई शिक्षक सक्रिय रहे।

Related

news 252954940853678365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item