जौनपुर के पांच शिक्षक किये जायेंगे सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_254.html
जौनपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 90
शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जनपद के पांच शिक्षकों का
साक्षात्कार व वीडियो के आधार पर किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक द्वारा
प्रेषित सूची में अभिनव प्राथमिक विद्यालय जपटापुर शाहगंज के प्रधानाध्यापक
डा. सभाजीत यादव, अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय नटौली शाहगंज के
अखिलेश चंद्र मिश्र, प्राथमिक विद्यालय बांसबारी केराकत के वीरेंद्र प्रताप
यादव, प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं द्वितीय रामनगर के प्रकाश सिंह और
प्राथमिक विद्यालय बेलौना बरसठी के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उपाध्याय
हैं।